गर्मी में ग्वार फली की खेती के लिए बेस्‍ट हैं ये खास किस्‍में, होगी बंपर कमाई

20 April 2025

Pic Credit: pinterest

ग्वार फली एक ऐसी सब्जी है जिसकी खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा हो सकती है 

Credit: pinterest

अप्रैल का महीना यानी गर्मी का मौसम इसकी खेती के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है

Credit: pinterest

ऐसे में किसान इसकी कुछ खास किस्मों की खेती करके बंपर कमाई कर सकते हैं

Credit: pinterest

ग्वार की खेती से अधिकतम मुनाफे के लिए किसानों को इसकी किस्मों पर ध्यान रखना होता है

Credit: pinterest

ज्यादा दानों के लिए ग्वार की खेती के लिए दुर्गापुर सफेद, मरू ग्वार, दुर्गाजय किस्‍में ठीक रहेंगी

Credit: pinterest

हरी फलियों की खेती के लिए शरद बहार, पूसा नवबहार, पूसा मौसमी किस्में बेस्ट हैं

Credit: pinterest

पशुओं के चारे के लिए किसान ग्वार क्रांति, बुन्देल ग्वार-1, मक ग्वार किस्‍में लगा सकते हैं

Credit: pinterest

वहीं, इसकी खेती के लिए हल्की दोमट या रेतीली दोमट मिट्टी को विशेषज्ञों ने सही बताया है

Credit: pinterest

साथ ही ग्वार की खेती के लिए मिट्टी अच्छी जल निकासी वाली होनी चाहिए

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है