मूंग की पूरी फसल बर्बाद कर देते हैं ये रोग, अभी जानें बचाव के तरीके

05 August 2024

Pic Credit: pinterest

खरीफ सीजन में मूंग की दाल को घातक बीमारियों से भी बचाना कठिन काम है

Credit: pinterest

एक्सपर्ट की मानें तो मूंग में पीला चितकबरी रोग यानी मोजेक रोग फसल को नष्ट कर देता है

Credit: pinterest

पत्तियों में धब्बे वाला सर्कोस्पोरा रोग, पौधे में फफूंदी फैलाने वाला एन्थ्राक्नोज रोग भी फसल मार सकता है

Credit: pinterest

वहीं भभूतिया या पावडरी मिल्डयू रोग भी मूंग फसल के लिए बेहद घातक होते हैं

Credit: pinterest

मोजेक रोग से बचाने के लिए मूंग की टीजेएम-3, के-851, पंत मूंग-2 जैसी किस्मों की बुवाई करें

Credit: pinterest

इसके अलावा पूसा विशाल या फिर एचयूएम-1 किस्में भी इस बीमारी से प्रतिरोधक हैं

Credit: pinterest

वहीं सर्कोस्पोरा रोग से बचाने के लिए रोग रहित स्वस्थ बीजों का इस्तेमाल करें

Credit: pinterest

इस रोग के लक्षण दिखने पर किसान मेंकोजेब 75 डब्लूपी दवा की 2.5 ग्राम प्रति लीटर लें

Credit: pinterest

या कार्बेन्डाइजिम 50 डब्लूपी की 1 ग्राम दवा प्रति लीटर पानी में घोलकर 2-3 बार छिड़कें

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...