जो 20 एकड़ तक की जोत वाला किसान हैं वह आमतौर पर 40 से 50 HP का ट्रैक्टर लेते हैं
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको आज 50 HP की रेंज में सबसे बेस्ट ट्रैक्टर के विकल्प बता रहे हैं
Credit: pinterest
इसमें पहले आता है स्वराज 855 FE. इसमें 3 सिलेंडर वाला 48 HP का इंजन है
Credit: pinterest
इस ट्रैक्टर का मेंटीनेंस कम होता है और कीमत ₹8.37 लाख से 8.90 लाख रुपये तक जाती है
Credit: pinterest
दूसरा है महिंद्रा 575 DI एक्सपी प्लस. इसमें 4 सिलेंडर का 47 HP का एक इंजन आता है
Credit: pinterest
ये ट्रैक्टर एडवांस हाइड्रोलिक्स के साथ आता है और कीमत 7.38 लाख से 7.80 लाख रुपये तक है
Credit: pinterest
तीसरा है जॉन डियर 5050 डी जिसमें 3 सिलेंडर का इंजन है जो 50 HP की पावर बनाता है
Credit: pinterest
50 HP का होने के बावजूद भी ये डीजल कम खर्च करता है. कीमत - 8.47 लाख से 9.22 लाख रुपये
Credit: pinterest
चौथा है पॉवर ट्रैक यूरो 50 जिसमें 3 सिलेंडर का 50 HP का इंजन है और दाम 8.10 लाख से 8.40 लाख रुपये
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है