ट्रैक्टरों के टायर अगर खराब हो जाएं तो ये मोटा खर्चा करवा सकते हैं
Credit: pinterest
ट्रैक्टरों के टायरों की लंबी लाइफ के लिए कुछ चीजों का खयाल रखना जरूरी है
Credit: pinterest
जब भी खेत पर ट्रैक्टर ले जाएं तो पहले इसके टायरों का हवा प्रेशर चेक करें
Credit: pinterest
गीली मिट्टी या रेतीली सतह पर काम करने के लिए टायरों में हवा का प्रेशर कम रखें
Credit: pinterest
सड़क पर ट्रैक्टर चलाना है तो टायरों में हवा थोड़ी ज्यादा रखनी होती है
Credit: pinterest
समय-समय पर टायरों के वाल्व और रिम में ऑयलिंग करते रहना चाहिए
Credit: pinterest
ट्रैक्टर स्लिप होने पर जबरदस्ती ना करें, इससे ईंधन और टायर की बरबादी होती है
Credit: pinterest
स्लिप होने पर टायरों की हवा कम करके या लोड एडजस्ट करके ट्रैक्टर निकालें
Credit: pinterest
ट्रैक्टर के ब्रेक लगाते वक्त कोशिश करें कि टायर कम से कम स्लिप हों
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है