स्वराज 735 और सोनालिका DI 35 में कौनसा ट्रैक्टर है बेस्ट, जानिए

01 August 2024

Pic Credit: pinterest

स्वराज 735 और सोनालिका DI 35 दोनों ही 40 HP कैटेगरी में सबसे ज्यादा बिकने वाले ट्रैक्टर हैं

Credit: pinterest

इसीलिए आज हम आपको इन दोनों ट्रैक्टरों में से तुलना करके बताएंगे कि कौनसा बेहतर है

Credit: pinterest

स्वराज 735 में जहां 40 HP का इंजन है, तो वहीं सोनालिका DI 35 में 39 HP का इंजन है

Credit: pinterest

स्वराज 735 की लिफ्टिंग क्षमता 1000 किलो है लेकिन सोनालिका DI 35 की क्षमता 2000 किलो है

Credit: pinterest

स्वराज 735 की पीटीओ पावर 32.6 HP है. सोनालिका DI 35 की 33.2 HP पीटीओ पावर है

Credit: pinterest

सोनालिका DI 35 की डीजल टैंक 48 लीटर है तो वहीं स्वराज 735 का डीजल टैंक 55 लीटर का है

Credit: pinterest

वहीं अगर वारंटी की बात करें तो दोनों ही ट्रैक्टरों में 2000 घंटे या 2 साल की वारंटी मिलती है

Credit: pinterest

इसके साथ ही स्वराज 735 और सोनालिका DI 35, दोनों ही 2WD ट्रैक्टर हैं

Credit: pinterest

स्वराज 735 का दाम 6.29 से 6.57 लाख रुपये है. सोनालिका DI 35 की कीमत 5.27 से 5.59 लाख रुपये हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है