काली होकर गिरने लगेंगी लीची, स्टिंक कीट से ऐसे बचाएं अपनी फसल

29 April 2025

Pic Credit: pinterest

गर्मियों में बिहार और यूपी में बड़े पैमाने पर लीची की खेती करी जाती है

Credit: pinterest

इस मौसम में लीची की फसल पर स्टिंक कीट का खतरा भी बढ़ता जा रहा है

Credit: pinterest

स्टिंक कीट लीची के कोमल हिस्सों से रस चूसते हैं जिससे फूल और फल काले होकर गिरने लगते हैं

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको लीची की फसल में स्टिंक कीट से बचाव का तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

इसके लिए आप लीची की फसल में बुप्रोफेजिन 25% SC का छिड़काव कर सकते हैं

Credit: pinterest

करना ये होगा कि 1.5 ml बुप्रोफेजिन 25% SC को 1 लीटर पानी में मिलाकर लीची पर छिड़कें

Credit: pinterest

आप चाहें तो इमिडाक्लोप्रीड 17.8% SL का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

Credit: pinterest

इमिडाक्लोप्रीड 17.8% SL की 1 ml मात्रा को 3 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें

Credit: pinterest

इसके साथ ही लीची के बाग की मिट्टी की गुड़ाई करें ताकि कीट के अंडे नष्ट हो जाएं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है