कम बारिश में भी 39 क्विंटल प्रति एकड़ सोयाबीन, जानिए किस्म का नाम

20 July 2025

By: KisanTak.in

खरीफ सीजन चल रहा है और बहुत सारे किसान सोयाबीन की बुवाई करने का सोच रहे हैं

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको सोयाबीन की कुछ मुनाफे वाली किस्मों के बारे में बता रहे हैं

Credit: pinterest

इसमें पहली किस्म है जेएस 2034 जो 80-85 दिनों में पककर कटाई के लिए तैयार हो जाती है

Credit: pinterest

इसकी खास बात है कि जेएस 2034 कम बारिश होने पर भी अच्छी पैदावार देती है

Credit: pinterest

वहीं इसके दाने रंग में पीले और फूल सफेद दिखता है. इसकी फली चपटी होती है

Credit: pinterest

जेएस 2034 की 1 एकड़ में औसत पैदावार 24-25 क्विंटल तक मिल जाती है

Credit: pinterest

सोयाबीन की एमएसीएस 1407 किस्म तो 1 एकड़ में 39 क्विंटल तक उपज दे देती है

Credit: pinterest

इसे तैयार होने में 104 दिन लगते हैं और इस किस्म को वर्षा आधारित वातावरण चाहिए होता है

Credit: pinterest

एमएसीएस 1407 किस्म की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसके दानों में 19.81 प्रतिशत तेल होता है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest