अब सूख सकती है धान की फसल, जानिए बचाव का उपाय

03 September 2024

Pic Credit: pinterest

हमारे देश में इन दिनों धान की खेती खूब की जा रही है

Credit: pinterest

धान की खेती करने वाले लोगों के लिए सितंबर महीना खास होता है

Credit: pinterest

इस महीने धान की फसल में बालियां लगनी शुरू हो जाती हैं

Credit: pinterest

वहीं पानी की कमी से अधिकांश फसलें सूखने भी लगती हैं

Credit: pinterest

धान की फसल को सूखने से बचाने के लिए खास उपाय करना होगा

Credit: pinterest

इन दिनों खेत की मेड़ चारों तरफ बंद रखें ताकि बारिश का पानी बाहर ना निकलने पाए

Credit: pinterest

अगर खेत की मिट्टी सूख गई है और तत्काल सिंचाई करनी जरूरी है

Credit: pinterest

खेत में अनावश्यक घास-फूस या खरपतवार उग गए हैं तो सफाई करें

Credit: pinterest

कीट और रोग से बचाव के लिए एक्सपर्ट्स से पूछ कर दवा छिड़कें

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है