छोटे दाने का यूरिया या बड़े दाने का, फसल के लिए कौन सा अच्छा?

14 January 2025

Pic Credit: pinterest

किसी भी फसल में यूरिया सबसे जरूरी चीजों में से एक है

Credit: pinterest

मगर बाजार में छोटे दाने और बड़े दाने का यूरिया आता है

Credit: pinterest

इसलिए हम ये बता रहे हैं कि आपको छोटे दाने या बड़े दाने में से किस यूरिया का इस्तेमाल करना चाहिए

Credit: pinterest

कृषि एक्‍सपर्ट बताते हैं कि किसानों को बड़े दाने वाली यूरिया खाद का इस्तेमाल करना चाहिए

Credit: pinterest

बड़े दाने वाला यूरिया ग्रेनुलेटेड होता है और इसलिए ये खाद फसल में धीरे-धीरे घुलता है

Credit: pinterest

मगर छोटे दाने का यूरिया प्र‍िल्‍ड होता है इसलिए ये फसल में जल्दी घुल जाते हैं

Credit: pinterest

बता दें कि ज्‍यादातर विकसि‍त देश के किसान भी बड़े दाने का यूरिया फसल में डालते हैं

Credit: pinterest

यूरिया चाहे बड़े दाने का हो या छोटे दाने का, दोनों में ही 46 प्रतिशत का नाइट्रोजन मौजूद होता है

Credit: pinterest

इसलिए बड़े दाने वाला यूरिया छोटे दाने वाले यूरिया खाद से बेहतर होता है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है