आसानी से उगा सकेंगे मेथी, इन सिंपल टिप्स को करें फॉलो

27 February 2024

Pic Credit: pinterest

मेथी रसोई में हर रोज यूज होने वाला एक खास मसाला है

Credit: pinterest

मेथी के कई औषधीय गुण भी होते हैं, हेल्थ बेनेफिट्स भी हैं

Credit: pinterest

आप भी मेथी की खेती करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है

Credit: pinterest

अच्छी तरह से खेतों की जुताई कर गोबर की खाद डाल दें और पाटा चला लें

Credit: pinterest

अब बुआई से 12 घंटे पहले मेथी के बीजों को पानी में डुबो कर पंक्तियों में खेत में बोएं

Credit: pinterest

अब जब तक बीज से पौधे अंकुरित नहीं हो जाते तब तक खेत की नमी बनाए रखें

Credit: pinterest

तो जानेंगे 7 बेस्ट आटा जो पीसीओएस में हैेस्ट

मेथी के पौधों को अधिक पानी की जरूरत नहीं होती, जरूरत से ज्यादा सिंचाई ना करें

Credit: pinterest

ध्यान रहे खेत में अनावश्यक घास-फूस या खरपतवार ना उगने पाएं, सफाई करते रहें

Credit: pinterest

मेथी की फसल तैयार होने में 120-140 दिन का समय लगता है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...