तिल भर बीज और ताड़ जैसी फसल! खरीफ में करें यही खेती

22 July 2025

Pic Credit: pinterest

खरीफ सीजन में धान को छोड़कर अधिकतर फसलें रबी के मुकाबले कम लागत की होती हैं

Credit: pinterest

मगर इन सभी फसलों में भी तिल की खेती सबसे कम लागत वाली होती है

Credit: pinterest

खरीफ में तिल की खेती के लिए कम से कम बीज लगता है और पैदावार अच्छी मिलती है

Credit: pinterest

अगर सिर्फ बीज की लागत देखें तो एक एकड़ में 3 से 5 किलो तिल पर्याप्त होता है

Credit: pinterest

इससे भी अच्छी बात ये है कि इसकी बुवाई नहीं करनी पड़ती, केवल खेत में छिड़क देना होता है

Credit: pinterest

इतना ही नहीं तिल की फसल में विशेष सिंचाई की भी जरूरत नहीं होती

Credit: pinterest

अगर उपज की बात करें तो देसी तिल के बीज से 2 से 3 क्विंटल प्रति एकड़ तक पैदावार मिल सकती है

Credit: pinterest

अगर बीज हाइब्रिड हो, सही समय पर बुवाई और देखरेख हो तो 8–12 क्विंटल प्रति एकड़ भी पैदावार मिल जाएगी

Credit: pinterest

तिल की फसल 80 से 90 दिनों में तैयार हो जाती है और ₹8,000 से ₹12,000 प्रति क्विंटल का भाव मिल जाता है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है