सभी किसान यही मानते हैं कि केसर की खेती सिर्फ जम्मू-कश्मीर में ही हो सकती है
Credit: Pinterest
लेकिन बुंदेलखंड के हमीरपुर के किसानों ने अपने गांव की बंजर जमीन पर केसर उगाया है
Credit: Pinterest
ये साबित हो गया कि कश्मीर के बाहर भी ड्रिप पद्धति से केसर की फसल संभव है
Credit: Pinterest
बुंदेलखंड के किसान एक दिन में केसर की फसल में 4 से 5 बार पानी देते हैं
Credit: Pinterest
केसर के पौधे के लिए दोमट मिट्टी बढ़िया रहती है
Credit: Pinterest
मध्य और पश्चिमी एशिया में केसर को कंद द्वारा उगाया जाता है
Credit: Pinterest
भारत में केसर का भाव इस समय 2.5 से 3 लाख रुपए प्रति किलो तक है
Credit: Pinterest
वहीं इसके 10 कंद बीज की कीमत करीब 550 रुपए है
Credit: Pinterest
मैदानी इलाकों में केसर की खेती का सही समय फरवरी से मार्च का होता है
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है