गेहूं की पकी-पकाई फसल में लग सकती है आग, अभी करें ये काम

26 March 2025

Pic Credit: pinterest

ये वो वक्त है जब ज्यादातर खेतों में गेहूं की फसल या तो पक चुकी है या पकने ही वाली है

Credit: pinterest

लेकिन इस वक्त गेहूं की फसल में आग लगने के भी बहुत सारे मामले सामने आते हैं

Credit: pinterest

इसलिए हम आज आपको ऐसी घटना से बचने के लिए जरूरी उपाय बता रहे हैं

Credit: pinterest

दरअसल, इस वक्त मौसम गर्म हो जाता है और फसल पूरी तरह से सूखकर ईंधन से कम नहीं होती

Credit: pinterest

होता ये है कि इस मौसम में तेज हवाओं के कारण खेत के ऊपर से निकले बिजली के तार टूट सकते हैं

Credit: pinterest

अब अगर बिजली का कोई तार हवा से टूटकर गेहूं के खेत में गिरता है तो फसल तुरंत आग पकड़ लेगी

Credit: pinterest

लिहाजा इससे बचने के लिए बिजली के ट्रांसफार्मर के नीचे की फसल पहले ही काट लें

Credit: pinterest

अगर खेत पर से बिजली की मेन लाइन निकली है तो तार के नीचे 10 फीट चौड़ाई में फसल काट दें

Credit: pinterest

तार के नीचे का खेत साफ रहेगा तो किसी अनहोनी के दौरान फसल जलने से बच जाएगी

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है