आप भी कर सकते हैं हिमालय के इस फूल की खेती, बढ़ती जा रही डिमांड

26 March 2025

Pic Credit: pinterest

सुंदर लाल फूल बुरांश की बाजार में लगातार डिमांड बढ़ती ही जा रही है

Credit: pinterest

ये फूल रूप से हिमालय क्षेत्र में पाया जाता है पर ठंडी जगहों पर इसकी खेती कर सकते हैं

Credit: pinterest

औषधीय गुणों की वजह से इस फूल का इस्तेमाल जूस, सिरप, जैम और हर्बल चाय में होता है

Credit: pinterest

बुरांश की खेती बीज, कलम या ग्राफ्टिंग द्वारा की जा सकती है

Credit: pinterest

इसकी खेती के लिए ठंडी, नम और अम्लीय मिट्टी चाहिए होती है

Credit: pinterest

लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि बुरांश के पौधे में फूल लगने में करीब 40 साल लग सकते हैं

Credit: pinterest

ध्यान रहे कि बुरांश के हर पेड़ से सिर्फ 60 प्रतिशत फूलों को ही तोड़ें और 40 प्रतिशत छोड़ दें

Credit: pinterest

इसे हर साल वसंत में खाद दें और ये मार्च और अप्रैल के महीने में ही फूलता है

Credit: pinterest

मगर बुरांश की खेती बेहद धैर्य और ठंडे इलाकों में ही संभव होती है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है