आखिर क्यों तेजी से बढ़ रही है केला की कीमत, यहां जानें वजह

09 January 2024

Pic Credit: pinterest

केला जिसे सुपरफूड कहा जाता है इसके कई हेल्थबेनेफिट्स होते हैं

Credit: pinterest

केले की बाजार मांग साल भर बनी रहती है

Credit: pinterest

अब एक बार केला अपनी कीमत को लेकर सुर्खियों में आ गया है

Credit: pinterest

बीते नवंबर में केले की महंगाई दर बढ़कर 16.5 फीसदी पहुंच गई

Credit: pinterest

चार महीने पहले जो केला 18-20 रुपये प्रति किलो था आज वो 30 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है

Credit: pinterest

आइए जान लेते हैं कि केला की कीमत में उछाल की वजह क्या है

Credit: pinterest

भारत में सबसे अधिक केला महाराष्ट्र में होता है जहां बेमौसम बारिश से फसल तबाह हुई है

Credit: pinterest

किसानों का कहना है कि कम से कम 25-30 फीसदी फसल को नुकसान हुआ है जिससे सप्लाई में भी कमी है

Credit: pinterest

इसके अलावा बिहार के केला किसान घाटे में होने के कारण खेती कम कर रहे हैं जिससे कीमत बढ़ी है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...