मध्य प्रदेश के सतना जिले में रामलोटन कुशवाहा नाम के एक किसान हैं
रामलोटन ने कुछ ऐसा काम किया है कि पीएम मोदी ने मन की बात में उनकी तारीफ की
रामलोटन ने अपने खेत में देसी सब्जियों के बीजों और जड़ी-बूटियों का संरक्षण किया है
इसके साथ ही उन्होंने अपने बगीचे में 250 से अधिक औषधीय पौधे भी संरक्षित किए हैं
एक तरह से रामलोटन ने खेत में ही स्वदेशी संग्रहालय है जहां वह जैव विविधता को संरक्षित कर रहे हैं
खास बात ये है कि रामलोटन के बाग में प्राचीन काल के जंगलों में पाए जाने वाले पौधे लगे हैं
इनके खेत में कई तो ऐसे पौधे भी हैं जो बाकी दुनिया में विलुप्त हो चुके हैं
Credit: pinterest
रामलोटन कुशवाहा को राज्य स्तरीय वार्षिक जैव विविधता पुरस्कार-2022 मिला है
भगवान लक्ष्मण को मूर्च्छा से बाहर निकालने वाला अग्निशिखा वृक्ष भी यहीं है
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है