जब ट्रैक्टर लंबा चलता है तो एक वक्त पर इसके रेडिएटर की फैन बेल्ट ढीली हो ही जाती है
Credit: pinterest
ये भी आम बात है कि आप ट्रैक्टर की ढीली फैन बेल्ट पर ज्यादा ध्यान नहीं देते होंगे
Credit: pinterest
लेकिन अगर इसे नजरंदाज किया तो ये ढीली फैन बेल्ट ट्रैक्टर बैटरी खराब कर सकती है
Credit: pinterest
यही वजह है कि हम आज आपको रेडिएटर फैन बेल्ट को टाइट करने का तरीका बता रहे हैं
Credit: pinterest
अगर आपने ध्यान दिया होगा तो रेडिएटर फैन बेल्ट ट्रैक्टर के अल्टीनेटर से होते हुए जाती है
Credit: pinterest
ये अल्टीनेटर रेडिएयर फैन से पीछे की ओर कुछ पत्तियों के सहारे कसा होता है
Credit: pinterest
आपको करना ये है कि इन पत्तियों के नट लूज करके अल्टीनेटर को थोड़ा खिसका देना है
Credit: pinterest
पत्तियों पर जब अल्टीनेटर थोड़ा आगे खिसकेगा तो फैनबेल्ट टाइट होने लगेगी
Credit: pinterest
इस तरह से सही पोजिशन मिलाकर अच्छे से अल्टीनेटर के नट कस दीजिए, फैन बेल्ट टाइट हो जाएगी
Credit: pinterest
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...