ऐसी गर्मी में कहीं फसल में खाद तो नहीं डाल रहे? जानिए क्या करें

20 May 2025

By: KisanTak.in

जो किसान इस मौसम में खेती कर रहे हैं उनके लिए फसल को जलने से बचाना बड़ी चुनौती है

Credit: pinterest

इसके लिए बहुत से किसान अपनी फसल को बचाने के लिए खाद डाल देते हैं, जो कि उल्टा पड़ जाता है

Credit: pinterest

सबसे बड़ी गलती

सब्जी के पौधे अगर झुलस गए हैं तो उसके बचाव में खादों का इस्तेमाल कर सकते हैं 

Credit: pinterest

खाद का इस्तेमाल

मगर इस बात का ध्यान रहे कि अधिक तेज धूप या गर्मी में फसल में खाद का प्रयोग नहीं करना चाहिए 

Credit: pinterest

ये ना करें

गर्मी में खाद डालने पर इसका उलटा असर हो सकता है. इससे पौधे जल सकते हैं या बढ़वार रुक सकती है 

Credit: pinterest

उल्टा असर

झुलसने से बचाना है तो पौधों पर किसी भी तरह के केमिकल कीटनाशक न छिड़कें 

Credit: pinterest

केमिकल से बचें

अपनी फसल में केमिकल खाद की बजाय आप पौधों को जैविक खाद दे सकते हैं

Credit: pinterest

जैविक खाद

ध्यान रहे कि आपको कंपोस्ट, डीएपी और यूरिया जैसी खादों से बचना है  

Credit: pinterest

इन खादों से बचें

इसलिए पौधों में कोकोपिट का इस्तेमाल करें. यह नारियल की खाद है पौधों को ठंडक देती है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

कूलिंग खाद