धान की इस किस्‍म की खेती पर लगा बैन, आखिर क्यों?

09 April 2025

Pic Credit: pinterest

धान की एक और किस्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया है

Credit: pinterest

पंजाब ने धान की पूसा-44 पर बैन लगाया है बीज के डीलर्स को इसे ना बेचने के सख्त निर्देश दिए

Credit: pinterest

पंजाब सरकार का मानना है कि पूसा-44 धान की किस्‍म पानी की बहुत खपत करने वाली वैरायटी है

Credit: pinterest

इसके प्रतिबंधित से राज्य में भूजल के बहुत ज्‍यादा दोहन को रोका जा सकेगा

Credit: pinterest

पूसा-44 एक लंबी अवधि वाली धान की किस्म है जिसे पकने में 143 दिन लगते हैं

Credit: pinterest

पूसा-44 के लिए खेतों को अतिरिक्त 50 दिनों तक जोतना पड़ता है

Credit: pinterest

जब इस किस्म को काटा जाता है तो उस समय भी इसमें नमी स्‍वीकृत सीमा से 17 प्रतिशत ज्‍यादा होती है

Credit: pinterest

इस कारण किसानों के लिए पूसा-44 को एमएसपी पर बेचना मुश्किल हो जाता है

Credit: pinterest

इतना ही नहीं इस किस्म में टूटे हुए दाने और भूसे का प्रतिशत भी ज्‍यादा होता है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है