एक हेक्टेयर में 35 टन आलू की होगी पैदावार, जानें इस किस्म के फायदे

21 August 2024

Pic Credit: pinterest

अगर आप आलू की खेती के लिए सोच रहे हैं तो एक बढ़िया किस्म के बारे में जान लीजिए

Credit: pinterest

आलू की इस किस्म का नाम कुफरी चिप्सोना-5 है जो जलवायु अनुकूल किस्म है

Credit: pinterest

इस किस्म को ICAR-केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, शिमला ने विकसित किया है

Credit: pinterest

खास बात ये है कि कुफरी चिप्सोना-5 अलग-अलग वातावरण में भी बढ़िया पैदावार देती है

Credit: pinterest

आलू की कुफरी चिप्सोना-5 किस्म 90 से 100 दिनों के भीतर तैयार हो जाती है

Credit: pinterest

अगर आप आलू की इस किस्म की खेती करते हैं तो 35 टन प्रति हेक्टेयर उत्पादन मिल सकता है  

Credit: pinterest

आलू की ये किस्म देर से झुलसा रोग के प्रति मध्यम प्रतिरोधक क्षमता रखती है

Credit: pinterest

कुफरी चिप्सोना-5 आलू के कंद सफेद क्रीम रंग के अंडाकार होते हैं

Credit: pinterest

ये किस्म हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है