पीएम मोदी ने जिन फसलों की 109 किस्में की लॉन्च, जानें इनकी खासियत 

11 August 2024

Pic Credit: pinterest

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 65 फसलों की 109 नई किस्मों को लॉन्च किया है

Credit: pinterest

इन किस्मों में अनाज, बागवानी, चारा फसलें समेत कई अन्य फसलों की किस्में शामिल हैं

Credit: pinterest

इन किस्मों की खासियत ये है कि सभी ज्यादा उपज देने वाली और जैव-सशक्‍त हैं

Credit: pinterest

इसके अलावा ये जलवायु-लचीली और बेहतर क्वालिटी की किस्में हैं

Credit: pinterest

लिहाजा इन किस्मों से खेती करके किसानों की आमदनी में बहुत ज्यादा इजाफा होगा

Credit: pinterest

जारी की गई 61 फसलों की 109 किस्मों में 34 क्षेत्रीय फसलें हैं और 27 बागवानी फसलें हैं

Credit: pinterest

इनमें बाजरा, चारा फसलें, तिलहन, दालें, गन्ना, कपास, फाइबर, विभिन्न अनाज और अन्य फसलों की किस्में हैं

Credit: pinterest

वहीं बागवानी फसलों में विभिन्न प्रकार के फल, सब्जी फसलें, वृक्षारोपण फसलें हैं

Credit: pinterest

साथ ही कंद फसलें, मसाले, फूल और औषधीय फसलें भी जारी की गईं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है