नहीं मरेंगे पौधे, इस विधि से तैयार करें सब्जियों की नर्सरी 

28 August 2024

Pic Credit: pinterest

आज हम आपको सब्जियों की नर्सरी उगाने के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं

Credit: pinterest

जरूरत के अनुसार 3 मीटर लंबी और 1 मीटर चौड़ी, जमीन से 15-20 सेमी ऊंची क्यारियां बनाएं

Credit: pinterest

क्यारियों की मिट्टी को फावड़े से या गहरी जुताई करके नरम कर लें

Credit: pinterest

क्यारी की मिट्टी और बीजों को कैप्टान/थिरम या ट्राइकोडर्मा नामक फफूंदनाशक से ट्रीट करें

Credit: pinterest

अब इन बीजों को छिड़कने की बजाय पंक्तियों में 2 सेमी की दूरी पर एक-एक बोएं

Credit: pinterest

इसके लिए चौड़ाई के बराबर 5-5 सेमी की दूरी पर पंक्तियां बनाएं

Credit: pinterest

बुवाई के बाद बीजों को खाद, मिट्टी और रेत (2:1:1) के मिश्रण की पतली परत से ढकें

Credit: pinterest

तना लंबा ना बढ़ सके इसके लिए बीज बोने के तीसरे दिन से हर दिन क्यारी का निरीक्षण करते रहें

Credit: pinterest

जब 50% बीजों में सफेद धागा दिखे तो शाम को खरपतवार की परत हटा दें

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है