धान के किसान बुवाई के लिए अपनाएं ये तकनीक, लागत कम और बढ़ेगा फायदा 

23 March 2025

Pic Credit: pinterest

धान की खेती में किसानों की मेहनत और लागत दोनों ही बहुत लगती है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको धान की सीधी बुवाई के लिए एक बढ़िया तकनीक बता रहे हैं

Credit: pinterest

इस तकनीक का नाम DSR है. इसमें धान को हाथ से या मशीन से सीधे मिट्टी में रोपा जाता है

Credit: pinterest

इस तकनीक में किसानों को पहले नर्सरी में पौधे उगाने और फिर उन्हें खेत में रोपने की जरूरत नहीं होती

Credit: pinterest

डीएसआर मशीन के जरिए किसान सीधे खेत में धान के बीज बो सकते हैं

Credit: pinterest

इससे बुवाई में कम मेहनत और कम पानी की जरूरत होती है

Credit: pinterest

इसके साथ ही ज्यादा क्षेत्रफल में कम समय में बुवाई पूरी की जा सकती है

Credit: pinterest

डीएसआर मशीन (DSR Machine) का पूरा नाम डायरेक्ट सीडेड राइस मशीन है

Credit: pinterest

DSR से लगाई धान की फसल की पारंपरिक खेती की तुलना में 7 से 10 दिन पहले पककर तैयार हो जाती है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है