दाम नहीं मिल रहा तो प्याज से ऐसे कमा सकते हैं किसान

04 June 2025

By: KisanTak.in

अगर हाल में दाम अच्छे नहीं मिल रहे, तो प्याज को अच्छे गोदाम (या कोल्ड स्टोरेज) में स्टोर करें. 2-4 महीने बाद जब मार्केट में दाम बढ़ें तब बेचें

Credit: pinterest

प्याज को स्टोर करें

अगर किसान चाहें तो किसी प्रोसेसिंग यूनिट से जुड़ें या फिर प्याज को खुद प्रोसेस करें. स्थानीय प्रोसेसिंग यूनिट या FPO से जुड़कर मूल्य संवर्धन करें

Credit: pinterest

प्रोसेसिंग यूनिट से जुड़ें

किसान इस प्याज को मंडी नहीं बल्कि  सीधे ग्राहक तक ले जाएं. स्थानीय हाट, शहरों में सीधे विक्रय, जैसे हाउसिंग सोसायटी या स्कूल कैंटीन से टाई-अप करके बेचें

Credit: pinterest

सीधी बिक्री करें 

प्याज अचार, प्याज सूप मिक्स, प्याज लहसुन पेस्ट जैसे प्रोडक्ट्स बनाकर लोकल मार्केट में बेचें. इसकी ब्रांडिंग करें और सोशल मीडिया पर प्रमोट करें

Credit: pinterest

प्याज आधारित प्रोडक्ट्स

चाहें तो प्याज के अच्छे बीज तैयार करें और दूसरे किसानों को बेचें. इससे प्याज उत्पादन की बजाय बीज से कमाई हो सकती है

प्याज की नर्सरी

खराब/अविक्रीत प्याज को बर्बाद न करें. इससे किसान कम्पोस्ट, वर्मीकम्पोस्ट या जैविक खाद बनाकर खेत में डालें या फिर बेच भी सकते हैं

Credit: pinterest

प्याज से खाद बनाएं

प्याज के साथ दूसरी फसलें जैसे मैथी, लहसुन, धनिया या फूल उगाएं जिससे रिस्क और घाटा कम हो

Credit: pinterest

अंतरफसली खेती करें

किसान इन समूहों में जुड़कर थोक में सौदा कर सकते हैं. इससे बिचौलियों से बचाव होगा और बेहतर रेट मिलेगा

Credit: pinterest

FPO/FPC से जुड़ें 

अगर आप चाहें तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या व्हाट्सएप ग्रुप के ज़रिए भी लोगों से ऑर्डर लें सकते हैं और घर-घर डिलीवरी करा सकते हैं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

ऑनलाइन ऑर्डर