इस राज्य में गेहूं खरीद का नया रिकॉर्ड, आंकड़ा जानकर होंगे हैरान

19 May 2025

By: KisanTak.in

इस रबी सीजन पंजाब में रिकॉर्ड तोड़ गेहूं की खरीद हुई है, जिसमें प्राइवेट व्यापारियों का बड़ा योगदान रहा

Credit: pinterest

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब में पहली बार निजी व्यापारियों ने 10.79 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा है

Credit: pinterest

निजी ट्रेडर्स का कमाल

यह पहली बार है जब राज्‍य में प्राइवेट सेक्‍टर ने इतनी बड़ी मात्रा में गेहूं किसानों से खरीदा है 

Credit: pinterest

ऐसा पहली बार

इस खरीद के तहत किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से करीब 200 रुपये ज्‍यादा का भुगतान किया गया

Credit: pinterest

MSP से ज्यादा दाम

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान के जिले संगरूर से सबसे ज्‍यादा गेहूं प्राइवेट ट्रेडर्स ने खरीदा है 

Credit: pinterest

सीएम का जिला टॉप

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 15 मई यानी गेहूं खरीद के आखिरी दिन राज्य भर में कुल 130.5 लाख टन गेहूं की खरीद हुई

Credit: pinterest

आखिरी दिन की खरीद

सरकारी एजेंसियों ने 119.2 लाख टन और बाकी 10.79 लाख टन गेहूं निजी व्‍यापारियों ने खरीदा है 

Credit: pinterest

किसने कितना खरीदा

संगरूर में 2.43 लाख टन, फरीदकोट में 1.32 लाख टन, लुधियाना (ईस्‍ट) में 1.01 लाख टन गेहूं खरीदा गया

Credit: pinterest

ये जिले अव्वल

पटियाला में 70,704 टन और बठिंडा में 68,020 टन गेहूं की खरीद हुई

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

यहां भी खरीद अच्छी