लौकी की ये किस्म प्रति हेक्टेयर देगी 400 क्विंटल से ज्यादा पैदावार

13 April 2025

Pic Credit: pinterest

जो किसान ग्रीष्मकाल में लौकी की खेती करना चाहते हैं तो एक खास किस्म के बारे में जान लें

Credit: pinterest

लौकी की ये उन्नत किस्म PSPL है जिसे भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने विकसित किया है

Credit: pinterest

लौकी की PSPL किस्म की खेती जायद और खरीफ दोनों सीजन में आसानी से की जा सकती है

Credit: pinterest

PSPL किस्म के फल आकर्षक हरे रंग के होते हैं और इनकी लंबाई 40-50 सेमी होती है

Credit: pinterest

इसके साथ ही लौकी की ये किस्म जल्दी पकती है और किसी भी क्षेत्र में आसानी से उगा सकते हैं

Credit: pinterest

PSPL किस्म की औसत उपज 400 से 425 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है

Credit: pinterest

लौकी की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाला खेत चाहिए होता

Credit: pinterest

लौकी की सफल खेती के लिए हल्की दोमट भूमि उचित मानी जाती है

Credit: pinterest

लौकी की खेती में 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास का तापमान अच्छा माना जाता है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है