अब कटाई का वक्त आ गया है और सारे किसान अपना थ्रेशर तैयार कर रहे हैं
Credit: pinterest
इसलिए आज हम आपको थ्रेशर के रखरखाव से जुड़ी कुछ टिप्स दे रहे हैं
Credit: pinterest
जब भी थ्रेशर को तैयार कर रहे हैं तो पहले इसके दोनों टायरों में हवा चेक कर लें
Credit: pinterest
इसके बाद थ्रेशर की सारी फेनबेल्ट चेक करें अगर कोई क्रैक दिख रही हो तो बदल दें
Credit: pinterest
किसी बेल्ट या चेन में घिसाव के निशान दिख रहे हों तो उनके कारण पता करके ठीक करें
Credit: pinterest
फिर अपने थ्रेशर के ब्लेड चेक करें और जहां तक पहुंच सकें वहां ग्रीसिंग और ऑयलिंग कर दें
Credit: pinterest
इसके साथ ही थ्रेशर की पीटीओ शाफ्ट की भी अच्छे से ग्रीसिंग करना जरूरी है
Credit: pinterest
हर कटाई के बाद थ्रेशर की सफाई भी करें इसमें फंसी धूल, भूसी और दाने साफ करना ना भूलें
Credit: pinterest
थ्रेशर का ढाला अनावश्यक रूप से खुला ना छोड़े और इसे हमेशा ढक कर रखें
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है