पैसे, पानी की बचत के साथ बेहतर मुनाफा देता है खेती का ये तरीका!

06 September 2023

Credit: Pinterest

हम सब जानते हैं कि देश की बड़ी आबादी खेती से जुड़ी है

Credit: Pinterest

कई बार किसान शिकायत करते हैं कि खेती में अधिक लागत आती है

Credit: Pinterest

आज आपको खेती का एक बेहतर विदेशी तरीका बताते हैं

Credit: Pinterest

इस तरीके के इस्तेमाल से पानी और पैसे की काफी बचत हो सकती है

Credit: Pinterest

इस अनोखे तरीके का नाम है मल्चिंग मेथड, इसके फायदे जानते हैं

Credit: Pinterest

मल्चिंग मेथड से खेती करने के लिए खेत की जुताई कर गोबर की खाद मिलाएं

Credit: Pinterest

अब खेत में बड़ी बड़ी मेड़ बनाकर पाइप लाइन कनेक्ट कर दें

Credit: Pinterest

इन मेड़ों के ऊपर प्लास्टिक मल्च को अच्छी तरह से बिछा दें

Credit: Pinterest

अब उचित दूरी का ध्यान रख कर प्लास्टिक में छेंद कर दें

Credit: Pinterest

इन छेदों में पौधे रोपें, जरूरत के हिसाब से पानी दें

Credit: Pinterest

अनावश्यक घास और खरपतवार नहीं उगेगा, सर्दियों में पाला नहीं लगेगा

Credit: Pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...