ट्रैक्टर का माइलेज बढ़ाने की ये हैं सबसे कारगर ट्रिक्स

01 April 2025

Pic Credit: pinterest

आप ट्रैक्टर से जितनी हेवी-ड्यूटी करवाएंगे, ये उतना ही ज्यादा डीजल खर्च करेगा

Credit: pinterest

इसलिए जरूरी है कि आपको ट्रैक्टर से अच्छा माइलेज लेने की टिप्स पता हों

Credit: pinterest

इसमें सबसे जरूरी तो ये है कि ट्रैक्टर में कहीं से भी डीजल लीन ना होने दें

Credit: pinterest

कभी भी 1 मिनट से ज्यादा देर के लिए ट्रैक्टर खाली स्टार्ट ना छोड़ें

Credit: pinterest

क्योंकि सिर्फ स्टार्ट छोड़ने पर भी ट्रैक्टर का इंजन 1 घंटे में करीब 1 लीटर डीजल खर्च करता है

Credit: pinterest

इसके अलावा गलत गियर और गलत गेयर रेशियो की वजह से भी ट्रैक्टर का माइलेज खराब होता है

Credit: pinterest

बता दें कि गलत गियर में ट्रैक्टर चलाने से 30 फीसदी तक फालतू डीजल जलता है

Credit: pinterest

वहीं अगर आपके ट्रैक्टर से बिना लोड दिए भी धुआं आ रहा है तो भी गड़बड़ है

Credit: pinterest

अगर ऐसा है तो तुरंत अपने भरोसेमंद मिस्त्री से ट्रैक्टर दिखवा लें

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...