20 हजार किलो वजन आराम से खींचेगा, माल ढुलाई में बादशाह है ये ट्रैक्टर

21 July 2024

Pic Credit: pinterest

बहुत सारे लोगों को ट्रैक्टर की खेत से ज्यादा माल ढुलाई के लिए जरूरत होती है

Credit: pinterest

लेकिन बहुत से ट्रैक्टर खेत में तो पॉवर दिखाते हैं, लेकिन माल ढुलाई में हल्के पड़ जाते हैं

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको आज माल ढुलाई के लिए एक बढ़िया ट्रैक्टर सुझा रहे हैं

Credit: pinterest

माल ढुलाई के लिए आप Massey 8055 ट्रैक्टर को देख सकते हैं

Credit: pinterest

मैसी के इस ट्रैक्टर में एक नहीं बल्कि दो ट्रॉली अटैच हो सकती हैं

Credit: pinterest

खास बात ये है कि Massey 8055 ट्रैक्टर क्षमता 20 हजार किलो वजन ढोने की है

Credit: pinterest

इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर का 3300CC का इंजन है वाटर कूल्ड इंजन है

Credit: pinterest

Massey 8055 ट्रैक्टर का ये इंजन 50 HP की पावर बनाता है

Credit: pinterest

Massey 8055 ट्रैक्टर की कीमत 10.68 लाख रुपये से लेकर 11.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है