गेहूं बुवाई के एक महीने बाद खाद-पानी के अलावा करें ये जरूरी काम

23 December 2024

Pic Credit: pinterest

हमारे देश में बड़े पैमाने में लोग गेहूं की बुवाई कर चुके हैं

Credit: pinterest

जिन किसानों के गेहूं की फसल एक महीने की हो गई उन्हें खास देखभाल की जरूरत है

Credit: pinterest

बुवाई के एक महीने के भीतर पहला पानी देना होता है

Credit: pinterest

पहले पानी के साथ ही यूरिया का भी छिड़काव किया जाता है

Credit: pinterest

खाद-पानी देने के अलावा एक महीने बाद एक और जरूरी काम करें

Credit: pinterest

हम बात कर रहे हैं खरपतवार के सफाई की, एक महीने बाद जरूर करें

Credit: pinterest

खरपतवार तेजी से बढ़ते हैं जो गेहूं के पौधों को दबा देते हैं, उत्पादन में कमी आती है

Credit: pinterest

खरपतवार की सफाई के लिए खुरपी से निराई करें, दवा ना डालें

Credit: pinterest

सिंचाई के एक हफ्ते बाद करें, खेत में कमी रहने से आसानी से निराई होगी

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है