गोबर के उपलों से खेत के लिए आसानी से बनाएं खाद 

05 May 2024

Pic Credit: Pinterest

इसके लिए चहिए होंगे बहुत सारे गोबर के उपले और गोमूत्र 

Credit: Pinterest

अच्छी मिट्टी, खराब हो चुकी दाल और लकड़ी का बुरादा भी चाहिए होगा

Credit: Pinterest

इसके साथ दही और गुड़ का इस्तेमाल भी कर सकते हैं

Credit: Pinterest

10 किलो गोबर या उपलों के साथ 10 लीटर गोमूत्र और 1 किलो गुड़ डालना चाहिए

Credit: Pinterest

अब 1 किलो मिट्टी में यह पूरा मिश्रण मिला देना है

Credit: Pinterest

इसके बाद एक प्लास्टिक के ड्रम में ये सब डाल दें

Credit: Pinterest

इसे कम से कम 20 दिनों के लिए ढक कर रख दें

Credit: Pinterest

इस ड्रम को ऐसी जगह रखें जहां छाया रहती हो

Credit: Pinterest

कुछ-कुछ दिनों के बीच ड्रम में मौजूद मिश्रण चलाना है. 20 दिनों में खाद तैयार हो जाएगी

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है