फसलों में कीटों से छुटकारा पाने के लिए ज्यादातर किसान कीटनाशक ही डालते हैं
Credit: Pinterest
लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लालटेन के बारे में बता रहे हैं जो कीटों से निजात दिलाएगी
Credit: Pinterest
इसे लाइट ट्रैप लालटेन कहते हैं जो फसलों को कीड़ों के प्रकोप से बचाती है
Credit: Pinterest
ये लालटेन रात के अंधेरे में पतंगे, मच्छर, चेफर बीटल समेत तमाम तरह की कीटों अपनी ओर खींचती है
Credit: Pinterest
लाइट ट्रैप मशीन में लगभग 30 सेमी x 30 सेमी मापने वाले बड़े बोर्ड होते हैं
Credit: Pinterest
इन्हें चमकीले पीले, नारंगी रंग से रंगा जाता है और तेल या गोंद जैसे चिपकने वाले पदार्थ लगाते हैं
Credit: Pinterest
जैसे ही इस लालटेन की ओर कीट आकर्षित होते हैं तो वे इसके बोर्ट पर चिपक जाते हैं
Credit: Pinterest
इससे बिना कीटनाशक के ही पौधों को कीटों से छुटकारा मिल जाता है
Credit: Pinterest
हालांकि अलग-अलग कीट अलग-अलग रंगों की ओर आकर्षित होते हैं
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है