जानिए कब ओवरहीट होने लगता है आपका ट्रैक्टर?

18 June 2024

Pic Credit: Pinterest

भीषण गर्मी में मशीनों को ठंडा रखना बड़ी चुनौती होती है

Credit: Pinterest

ऐसे में ट्रैक्टर भी खेत में काम करते-करते अकसर ओवरहीट हो जाते हैं

Credit: Pinterest

इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि ट्रैक्टर कब और किस वजह से ओवरहीट हो जाता है

Credit: Pinterest

दरअसल, जब ट्रैक्टर अपनी क्षमता से अधिक काम करता है तो गर्म होने लगता है

Credit: Pinterest

अगर ट्रैक्टर से टोइंग क्षमता से ज्यादा वजन उठा रहे हैं तो भी इंजन गर्म हो जाएगा

Credit: Pinterest

इसके अलावा अगर रेडिएटर में कूलेंट कम है तो भी हीटिंग की समस्या होगी

Credit: Pinterest

वहीं अगर रेडिएटर फैन खराब या उसका पंखा टूटा है तो भी इंजन गर्म होता है

Credit: Pinterest

ट्रैक्टर का एयर फिल्टर अगर बहुत ज्यादा गंदा और जाम है तो भी इंजन ओवरहीट होगा

Credit: Pinterest

इसलिए अगर आपका ट्रैक्टर ओवरहीट हो रहा है तो इन कारणों पर जरूर ध्यान दें

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है