कब बदलना है अपने ट्रैक्टर का एयर फिल्टर? अभी जानिए

21 September 2024

Pic Credit: social media

ट्रैक्टर ज्यादातर वक्त खेत-खलिहान यानी धूल और मिट्टी में ही बिताता है

Credit: social media

इतनी धूल-मिट्टी की वजह से ट्रैक्टर के एयर फिल्टर पर बड़ा असर पड़ता है

Credit: social media

अगर धूल से भरे एयर फिल्टर पर ट्रैक्टर चलाते रहे तो नुकसान झेलना पड़ सकता है

Credit: social media

लिहाजा, ट्रैक्टर का एयर फिल्टर सही समय पर साफ करने की जरूरत होती है

Credit: social media

सिर्फ साफ ही नहीं, बल्कि समय से एयर फिल्टर बदलना भी जरूरी है

Credit: social media

एयर फिल्टर बदलने का समय ट्रैक्टर के मॉडल पर निर्भर करता है

Credit: social media

लेकिन साल में एक बार तो ट्रैक्टर का एयर फिल्टर बदल ही देना चाहिए

Credit: social media

अगर ज्यादा धूल-मिट्टी में चला रहे हैं तो हर 100-200 घंटे में एयर फिल्टर बदल दें

Credit: social media

क्योंकि चोक एयर फिल्टर पर ट्रैक्टर ताकत भी नहीं देगा और तेल भी ज्यादा खर्च करेगा

Credit: social media

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है