आज आपको एक नए तरह की फसल प्रणाली बता रहे हैं, जिसे रिले क्रॉपिंग कहते हैं
Credit: pinterest
रिले क्रॉपिंग सिस्टम असल में बागवानी फसलों के लिए एक मल्टी क्रॉपिंग प्रणाली है
Credit: pinterest
इसमें एक ही साल में एक ही जमीन पर अलग-अलग सब्जियां उगाई जाती हैं
Credit: pinterest
रिले क्रॉपिंग में अगली फसल पिछली फसल की कटाई से पहले ही बोई या रोपी जाती है
Credit: pinterest
इस तरह से किसानों को लगातार उपज मिलती रहती है और उनका मुनाफा बढ़ता है
Credit: pinterest
इसका सबसे बड़ा फायदा यही है कि छोटे खेत में भी ज्यादा से ज्यादा उपज मिल सकती है
Credit: pinterest
इतनी ही नहीं रिले क्रॉपिंग में पशुओं के लिए पूरे साल चारा भी उपलब्ध रहता है
Credit: pinterest
लेकिन इसमें कीटों या बीमारियों के प्रति संवेदशील समान सब्जियां एक साथ लगाने से बचें
Credit: pinterest
वहीं गहरी जड़ वाली सब्जियों के बाद उथली जड़ वाली सब्जियां लगानी चाहिए
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है
Credit: pinterest