'हरा सोना' है बांस की खेती, 1 एकड़ में होगी इतनी कमाई

05 August 2025

By: KisanTak.in

लगभग सारे ही किसान नकली खाद की मार झेल रहे हैं

Credit: pinterest

इसलिए जरूरी है कि आप खेत में छिड़काव से पहले खाद की पहचान करें

Credit: pinterest

ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि नकली यूरिया खाद कैसे पहचानना है

Credit: pinterest

असली यूरिया खाद एकदम सफेद, चमकदार, आकार में एक समान और गोल दाने का होता है

Credit: pinterest

सबसे पहले तो एक मुठ्ठी यूरिया लेकर एक कटोरे पानी में घोलें. असली यूरिया पूरी तरह घुल जाएगा

Credit: pinterest

घुला हुआ यूरिया छूने पर ठंडा भी महसूस होता है. नकली होगा तो ना पूरी तरह घुलेगा और ना ही ठंडा होगा

Credit: pinterest

यूरिया के कुछ दाने गर्म तवे पर भी डालें. अगर दाने नहीं पिघलते हैं तो समझिए खाद नकली है

Credit: pinterest

गर्म तवे पर अगर यूरिया का दाने आसानी से पिघलने लगते हैं तो समझिए यूरिया असली है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है