भारत में लगभग 3.50 लाख हेक्टेयर जमीन पर अमरूद की बागवानी हो रही है
Credit: pinterest
इससे करीब 53 लाख टन से ज्यादा अमरूद का उत्पादन मिलता है
Credit: pinterest
इसलिए आज हम आपको अमरूद की खेती के लिए कुछ हैक्स बता रहे हैं
Credit: pinterest
दरअसल, अमरूद में साल में 3 बार फूल और फल आते हैं. इस प्रक्रिया को अमरूद की बहार कहते हैं
Credit: pinterest
अमरूद की पहली बहार होती है अम्बे बहार. इसमें फरवरी-मार्च में फूल और जून-जुलाई में फल आते हैं
Credit: pinterest
दूसरी है मृग बहार. इसमें जून-जुलाई में फूल और सर्दियों में फल आते हैं
Credit: pinterest
तीसरा हस्त बहार है जिसमें सर्दियों में फूल और बसंत में फल आते हैं
Credit: pinterest
मगर अमरूद सभी बहारों से फसल लेने पर फलों की गुणवत्ता और उत्पादन, दोनों कमी हो जाती है
Credit: pinterest
लिहाजा अमरूद से साल में केवल 1 या 2 बहार से ही फसल लेना बेहतर होता है
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है