नये ट्रैक्टर में पैसे फंसाने से पहले ये बातें जान लें

19 March 2025

Pic Credit: pinterest

ट्रैक्टर नया हो या पुराना, खरीदने से पहले किसान को अपनी जरूरत समझनी चाहिए

Credit: pinterest

इसलिए ट्रैक्टर खरीदने से पहले ये जानें कि कितने HP के ट्रैक्टर की आपको जरूरत है

Credit: pinterest

जिन किसानों के पास  5 से 10 एकड़ की खेती है, वे 30-35 HP का ट्रैक्टर खरीदें

Credit: pinterest

अगर आपके पास 10 एकड़ से ज्यादा खेती है तो 40 HP या इससे बड़ा ट्रैक्टर लें

Credit: pinterest

जिनके पास 20 एकड़ या इससे ज्यादा खेत हैं तो 45 HP तक का ट्रैक्टर सही रहेगा

Credit: pinterest

अगर किसी को भाड़ा करना है तो मिड रेंज वाले ट्रैक्टर खरीदना समझदारी होगी

Credit: pinterest

इसके अलावा हमेशा डीलर को अपना बजट थोड़ा कम करके बताएं

Credit: pinterest

शोरूम पर आप जितना मोलभाव कर सकते हैं, उतना करिए

Credit: pinterest

सेल्समैन से ट्रैक्टर की वारंटी और बीमा से जुड़े सारे सवाल बेझिझक पूछिए

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है