खर्चा कम और कमाई ज्यादा, जानें सब्जी सोयाबीन की खेती की टिप्स

04 August 2024

Pic Credit: pinterest

सब्जी सोयाबीन खरीफ सीजन में की जाने वाली एक प्रमुख फसल है

Credit: pinterest

इस मौसम में इस फलीदार सब्‍जी की बुवाई करने का सबसे सही समय है

Credit: pinterest

सब्जी सोयाबीन की फसल सिंतबर-अक्‍टूबर में तुड़ाई के लिए रेडी हो जाएगी

Credit: pinterest

कम खर्च में बारिश के मुताबिक आसानी से इसकी खेती की जा सकती है

Credit: pinterest

ये भी जान लें कि यह सब्‍जी सोयाबीन दाल वाली सोयाबीन से काफी अलग है

Credit: pinterest

इसकी खेती के लिए ऑर्गेनिक तत्‍वों से भरपूर अच्छी जल निकासी वाली हल्की मिट्टी बेस्ट रहती है

Credit: pinterest

26 से 30 डिग्री के तापमान और उच्च आद्रता वाले वातावरण में ये अच्छा उत्पादन देती है

Credit: pinterest

सब्जी सोयाबीन की बुवाई से पहले खेत की 3 से 4 बार जुताई करना जरूरी है

Credit: pinterest

वहीं बुआई से एक महीने पहले 2.5 क्विंटल/हेक्‍टेयर की दर से चूना डालने से उपज अच्छी होगी

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...