07 July 2025
By: KisanTak.in
हर एक इलाका और वहां की मिट्टी खरीफ फसल के लिए अलग-अलग परिस्थितियां बनाती है. ऐसे में गलत फसल चुनने से घाटा होना तय है
Credit: pinterest
ज्यादातर किसान ये करते हैं कि गैर-प्रमाणित या पुराना बीज बो देते हैं, इससे अंकुरण कमजोर होता है और फसल की गुणवत्ता गिरती है
Credit: pinterest
किसी एक जगह लगातार धान उगाने से उस खेत/इलाके की मिट्टी सख्त और पोषक तत्वों से खोखली हो जाती है. इससे मिट्टी को लंबे समय तक नुकसान होता है
Credit: pinterest
देरी से या बहुत पहले बुवाई करने पर फसल पर कीट, बारिश या सूखे का ज्यादा असर पड़ता है. इसलिए सही समय पर ही बुवाई करें
Credit: pinterest
अगर आप जरूरत से ज्यादा या कम खाद डालेंगे तो फसल का विकास रुक सकता है. ये भी हो सकता है कि मिट्टी की सेहत बिगड़ जाएगी
Credit: pinterest
खरीफ के सीजन बारिश ज्यादा होती है, इसिलए खेतों में अगर सही जल निकासी ना हो तो जलभराव से जड़ें गल जाती हैं और फसल बर्बाद हो जाती है
Credit: pinterest
खरीफ सीजन में फसल को समय से दवा या जैविक उपाय न मिलें तो कीट फसल को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं
Credit: pinterest
जब किसान बिना मिट्टी टेस्ट कराए ही खेती करते हैं तो हमेशा गलत मात्रा में उर्वरक इस्तेमाल करते हैं. इस वजह से उत्पादन पर बहुत असर पड़ता है
Credit: pinterest
कई किसान कृषि विभाग या विशेषज्ञों की सलाह नहीं लेते, जिससे नई तकनीकों और स्कीमों का लाभ उन्हें नहीं मिल पाता
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है