गेहूं की हो गई कटाई? इसे स्टोर करने में इन बातों का रखें ध्यान

14 April 2025

Pic Credit: pinterest

पूरे देश में लगभग अधिकतर किसानों की गेहूं की कटाई हो चुकी है

Credit: pinterest

लेकिन अगर कटाई के बाद गेहूं को सही से स्टोर ना किया तो ये खराब हो सकता है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको कटाई के बाद गेहूं को सही से स्टोर करना की टिप्स दे रहे हैं

Credit: pinterest

गेहूं को भंडारण में रखने से पहले भंडार घर की सफाई कर लेना चाहिए

Credit: pinterest

अगर भंडार घर को धोया है या नमी है तो इसे अच्छे से सुखाना जरूरी है

Credit: pinterest

भंडार घर की छत या दीवारों पर अगर दरारें है तो इन्हें मिट्टी या सीमेंट से भरकर ठीक करें

Credit: pinterest

जो गेहूं आप स्टोर कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि इसके दानों में नमी 12 प्रतिशत से ज्यादा ना हो

Credit: pinterest

गेहूं की बोरियों को 5 प्रतिशत नीम तेल के घोल से उपचारित कर लेना चाहिए

Credit: pinterest

जिन बोरियों में गेहूं रखना है, उन्हें तेज धूप में सुखाकर रख लें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है