बासमती धान की चाहिए बंपर उपज तो रखें इन बातों का ध्यान

07 July 2024

Pic Credit: pinterest

बासमती धान की खेती में कुछ तकनीक अपनाकर किसान अच्छी उपज प्राप्त कर सकते हैं

Credit: pinterest

अच्छी उपज के लिए हमेशा प्रमाणित बीज का ही प्रयोग करें और बीज उपचार भी करें

Credit: pinterest

हमेशा ध्यान रहे कि पौध उखाड़ने से पहले नर्सरी में पानी जरूर भरें

Credit: pinterest

पौध की जड़ों को उखाड़ने के बाद ट्राइकोडर्मा या कार्बेन्डाजिम के घोल में डूबोकर उपचार करें

Credit: pinterest

20-25 दिन की नर्सरी पौध रोपण का ही प्रयोग करें और 20x20 सेंटीमीटर की दूरी पर लाइनों में रोपाई करें

Credit: pinterest

खेत में पानी भरकर हल्का पाटा चलाने से फुटाव अधिक होता है. खेत को हमेशा साफ रखें

Credit: pinterest

खेत में लगातार पानी भरकर न रखें और घास और खरपतवार भी होने से बचाएं

Credit: pinterest

रोगी पौधों को खेत से निकालकर नष्ट करें. बाली निकलने के बाद कोई स्प्रे ना करें

Credit: pinterest

कटाई जमीन की सतह से 6-8 इंच ऊपर से ही करना चाहिए

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है