मात्र 5 रुपये किलो बिका कीनू, गुस्से में किसान ने कर दिया कुछ यूं...

16 January 2024

Pic Credit: pinterest

कीनू फलों की एक खास किस्म होती है जो सर्दियों में खूब बिकती है

Credit: pinterest

कीनू देखने में हूबहू संतरे की तरह होता है लेकिन संतरे से अलग है

Credit: pinterest

ठंड के दिनों में कीनू खाने के कई तरह के बेनेफिट्स भी बताए जाते हैं

Credit: pinterest

कीनू के कीमत की बात करें तो आमतौर पर 30-40 रुपये किलो बिकता है

Credit: pinterest

लेकिन पंजाब के अबोहर में कीनू की कीमत सिर पकड़ लेने वाली है

Credit: pinterest

अबोहर के किसानों ने बताया कि उनके कीनू का रेट मात्र पांच रुपये किलो मिल रहा है

Credit: pinterest

इस रेट से परेशान हो कर किसान सतनाम सिंह ने पूरे बाग को नष्ट कर दिया है

Credit: pinterest

उन्होंने 10 एकड़ के बाग में ट्रैक्टर चला कर उसे फल सहित नष्ट कर दिया

Credit: pinterest

किसान नेता गुणवंत ने बताया कि सरकार कीनू किसानों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है

Credit: pinterest

(Input- Media Report)