करौंदा की खेती से होगी डबल कमाई, जानिए कैसे करें रोपाई

29 June 2024

Pic Credit: social media

करौंदा सूखी, बंजर, रेतीली या पथरीली, किसी भी तरह की जमीन में लग जाता है

Credit: social media

जहां एक ओर करौंदा खेत की दूसरी फसलों को जानवरों और अन्य रोगों से बचाता है

Credit: social media

वहीं किसान इसके फल बेचकर अलग से मुनाफा भी कमा सकते हैं

Credit: social media

करौंदा के पौधों की रोपाई जुलाई-अगस्त और फरवरी-मार्च में की जा सकती है

Credit: social media

करौंदे को बाड़ के रूप में लगाना है तो इसके पौधों के बीच 1 मीटर दूरी रखें

Credit: social media

बगीचा लगाने के लिए 3x3 या 4x4 मीटर की दूरी पर 60x60x60 सेमी के गढ्ढे खोदें

Credit: social media

अब 15 किलो गोबर की खाद में 50 ग्राम मिथाइलपैराथियान 2 प्रतिशत चूर्ण मिलाएं

Credit: social media

इस मिश्रण को इन गढ्ढों में भरकर आसपास की मिट्टी को अच्छी तरह से मिलाकर दबा दें

Credit: social media

इन गड्ढो में हल्की सिंचाई भी कर दें. इसके 15 दिन बाद करौंदे का पौधा रोपण करें

Credit: social media

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है