आज हम आपको जंगली गेंदा की खेती में होने वाले मुनाफे के बारे में बताएंगे
Credit: pinterest
इस फूल को जंगली गेंदा के तौर पर जाना जाता है. अंग्रेजी में इसे टैजेटिस माइन्यूटा कहते हैं
Credit: pinterest
इस पौधे को साउथ कोन मैरीगोल्ड भी कहते हैं. ये फूल पहाड़ी इलाकों में ही उगता है
Credit: pinterest
जंगली गेंदा एक तरह का एसेंशियल ऑयल या सुगंधित तेल बनाने में काम आता है
Credit: pinterest
जंगली गेंदा के तेल से इत्र बनती है और कीटनाशक भी बनाई जाती है
Credit: pinterest
इससे बनने वाले तेल को टैजेटिस ऑयल के नाम से बाजार में बेचा जाता है
Credit: pinterest
जंगली गेंदा की 1 हेक्टेयर की फसल में करीब 80 हजार रुपये का खर्च आता है
Credit: pinterest
1 हेक्टेयर की फसल में करीब 36 से 45 किलो जंगली गेंदे का तेल मिल जाता है
Credit: pinterest
इसका तेल 7 हजार रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बाजार में बिक जाता है
Credit: pinterest
इस हिसाब से प्रति हेक्टेयर करीब 2.5 लाख रुपये की कमाई होती है
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है