क्या अब ट्रैक्टर के डीजल में भी होने वाली है मिलावट? समझिए

11 July 2025

By: KisanTak.in

टैक्टर और डीजल से चलने वाली अन्य मशीनों के लिए भारत सरकार जल्द ही वैकल्पिक ईंधन लाने वाली है

Credit: pinterest

सरकार अब पेट्रोल की ही तरह डीजल में भी क्लीन फ्यूल की मिलावट करने का विचार कर रही है

Credit: pinterest

जैसे पेट्रोल में इथेनॉल मिलाया जा रहा है. वैसे ही डीजल में आइसोब्यूटानॉल मिलाए जाने का प्लान है

Credit: pinterest

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसको लेकर बड़ी बैठक भी की है

Credit: pinterest

बता दें कि आइसोब्यूटेनॉल भी इथेनॉल की तरह एक बायोफ्यूल है जो कि इथेनॉल से ही बनता है

Credit: pinterest

खास बात है कि आइसोब्यूटेनॉल में ऊर्जा घनत्व ज्यादा होता है और ये कम कॉरोसिव होता है

Credit: pinterest

आइसोब्यूटेनॉल में कोई रंग नहीं होता और ना ही इसमें कोई गंध होती है

Credit: pinterest

अपने इन्ही गुणों की वजह से आइसोब्यूटेनॉल डीजल में मिलाने के लिए उपयुक्त माना जाता है

Credit: pinterest

अगर इसे हरी झंडी मिली तो शुरुआत में डीजल में आइसोब्यूटेनॉल 10 प्रतिशत तक मिलाया जाएगा

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है