जलाने की बजाय पराली प्रबंधन के लिए अपनाएं ये उपाय

04 November 2024

Pic Credit: social media

इन दिनों पराली से छुटकारा पाना किसानों के लिए सबसे कठिन काम बन जाता है

Credit: social media

इसलिए हम आपको पराली प्रबंधन के लिए कुछ आसान उपाय बता रहे हैं

Credit: social media

पराली को फसल कटाई के वक्त छोटा काटें और चौड़ाई से ज़्यादा नहीं काटना चाहिए

Credit: social media

छोटी-छोटी कटी पराली को खेत में भूसे की तरह समान रूप से फैला दें

Credit: social media

चाहें तो सुपर सीडर जैसी मशीनों से पराली को मिट्टी में दबाया जा सकता है

Credit: social media

इसके अलावा पराली से खेत में ही खाद भी बना सकते हैं

Credit: social media

पहले पराली को खेत में बिखेरकर उस पर पानी डालें

Credit: social media

अब इसपर प्रति एकड़ 10 किलो यूरिया का छिड़काव करके खाद बनाई जा सकती है

Credit: social media

इस तरह से आप पराली को बिना जलाए ही निपटान कर सकते हैं

Credit: social media

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है