जनवरी का महीना अपने आखिरी सप्ताह की ओर बढ़ने लगा है
Credit: pinterest
जनवरी के बाद फरवरी का महीना शुरू होगा, जायद फसलों की बुआई शुरू होगी
Credit: pinterest
जायद सीजन में तरबूज खास फसल है, फरवरी में उगा सकते हैं
Credit: pinterest
तरबूज खास तरह का फल है गर्मियों में इसकी खूब मांग होती है
Credit: pinterest
तरबूज की खेती करने वाले किसानों को खास ध्यान रखना होगा
Credit: pinterest
फल की साइज बड़ा करने के लिए कुछ जरूरी काम तकना होगा
Credit: pinterest
ये रेतीली मिट्टी में खूब उगते हैं, पौधों के बीच किसी भी तरह का खरपतवार ना उगने दें
Credit: pinterest
250 क्विंटल गोबर खाद के साथ 80 किलोग्राम फास्फोरस और पोटाश 40 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर देना चाहिए
Credit: pinterest
पौधों में दिनभर की धूप और नमी पर्याप्त बनी रहनी चाहिए
Credit: pinterest
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...