फायदे की फसल साबित होगी मोगरा, बस ये जरूरी बातें जान लें 

10 May 2025

By: KisanTak.in

आजकल भारत के किसान बागवानी फसलों की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं

Credit: pinterest

इसी कड़ी में हम आपको दे रहे हैं मोगरा फूल की खेती से जुड़ी कुछ जरूरी टिप्स

Credit: pinterest

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, मोगरा की खेती के लिए मार्च का महीना सबसे उपयुक्त होता है

Credit: pinterest

हालांकि, आप इसे जून, जुलाई, अक्टूबर और नवंबर में भी सफलतापूर्वक उगा सकते हैं

Credit: pinterest

रोपाई करते समय पौधों के बीच की दूरी 1 मीटर रखें

Credit: pinterest

1 कतार से दूसरी कतार के बीच भी 1 मीटर का अंतर हो

Credit: pinterest

अगर आप गर्मियों में मोगरा उगा रहे हैं, तो हर दो दिन में सिंचाई करना जरूरी है

Credit: pinterest

वहीं अगर मौसम ठंडा है तो 5 से 7 दिन के अंतराल पर सिंचाई करना पर्याप्त होगा

Credit: pinterest

बेहतर उत्पादन के लिए ‘कोयंबटूर-1’ और ‘कोयंबटूर-2’ जैसी मोगरा की किस्में सबसे उपयुक्त मानी जाती हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है